
Antima Manav Kaul Book PDF: Hello friends, In this post, we will provide the अंतिमा book written by Manav Kaul. So you can download it in the Hindi language. This book was published by Hind Yugm. Stay tuned to this post and let’s enjoy it.
Antima Manav Kaul Book PDF
कभी लगता था कि लंबी यात्राओं के लिए मेरे पैरों को अभी कई और साल का संयम चाहिए। वह एक उम्र होगी जिसमें किसी लंबी यात्रा पर निकला जाएगा। इसलिए अब तक मैं छोटी यात्राओँ ही करता रहा था। यूँ किन्हीं छोटी यात्राओं के बीच मैं भटक गया था और मुझे लगने लगा था कि यह छोटी यात्रा मेरे भटकने की वजह से एक लंबी यात्रा में तब्दील हो सकती है।
पर इस उत्सुकता के आते ही अगले मोड़ पर ही मुझे उस यात्रा के अंत का रास्ता मिल जाता और मैं फिर उपन्यास के बजाय एक कहानी लेकर घर आ जाता। हर कहानी, उपन्यास हो जाने का सपना अपने भीतर पाले रहती है। तभी इस महामारी ने सारे बाहर को रोक दिया और सारा भीतर बिखरने लगा। हम तैयार नहीं थे और किसी भी तरह की तैयारी काम नहीं आ रही थी।
जब हमारे, एक तरीक़े के इंतज़ार ने दम तोड़ दिया और इस महामारी को हमने जीने का हिस्सा मान लिया तब मैंने ख़ुद को संयम के दरवाज़े के सामने खड़ा पाया। इस बार भटकने के सारे रास्ते बंद थे। इस बार छोटी यात्रा में लंबी यात्रा का छलावा भी नहीं था।
इस बार भीतर घने जंगल का विस्तार था और उस जंगल में हिरन के दिखते रहने का सुख था। मैंने बिना झिझके संयम का दरवाज़ा खटखटाया और ‘अंतिमा’ ने अपने खंडहर का दरवाज़ा मेरे लिए खोल दिया।
About Manav Kaul Antima Book PDF
Book Name: | अंतिमा Antima |
Author: | Manav Kaul |
Genre: | Contemporary Fiction |
Pages: | 224 pages |
Publisher: | Hind Yugm |
Release Date: | 15 December 2020 |
Language: | Hindi |
कश्मीर के बारामूला में पैदा हुए मानव कौल, होशंगाबाद (म.प्र.) में परवरिश के रास्ते पिछले 20 सालों से मुंबई में फ़िल्मी दुनिया, अभिनय, नाट्य-निर्देशन और लेखन का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं। इनकी पिछली पाँचों किताबों—‘ठीक तुम्हारे पीछे’, ‘प्रेम कबूतर’, ‘तुम्हारे बारे में’, ‘बहुत दूर, कितना दूर होता है’ और ‘चलता-फिरता प्रेत’ को पाठकों का अथाह प्यार मिला है। ‘अंतिमा’ इनकी छठी किताब है जोकि इनका पहला उपन्यास भी है।.
Also, read: Love Hope and Magic PDF Download
Disclaimer: Sbhilyrics.com provides links to download essential books only to help poor students that are already available on the internet. We do not own any pdf available on our website, nor have we created and scanned them. If we violate any laws and rules, you can contact us through our official email address. Email: [email protected]